हर एक ख्वाब तोड़ कर हकीकत को लाने लगी हैं। प्यार की आस थी जो दिल में उमड़ती थी, वो उमड़ कर दिल को तोड़ने लगी हैं।
ये ज़िन्दगी की तस्कीनें हमें भूलाने लगी हैं, हमेशा के लिए ख़ुद को अकेला पाने लगी हैं। प्यार की राहें थीं जो खुशियों को देखती थीं, वो दर्द की राहें बन कर जाने लगी हैं।
दर्द भरी शायरी की ये लहरें उम्मीद को जगा रहीं हैं, पर जब तक दिल में ज़िंदगी की आस है, तब तक ख़त्म नहीं होगी उम्मीद की कहानी।
Leave a Reply